क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर चाहती हैं कि रेलवे उन्हें कार्यमुक्त कर दे 

By Desk Team

Published on:

चंडीगढ़ : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने नियोक्ता पश्चिम रेलवे से खुद को कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया ताकि वह पंजाब पुलिस में बतौर उपाधीक्षक जुड़ सकें। अधिकारियों ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाया है कि रेलवे हरमनप्रीत का इस्तीफा स्वीकार कर ले ओर उसे पंजाब पुलिस में उपाधीक्षक के तौर पर काम करने की अनुमति दे दे।

हरमनप्रीत के पिता हरमंदर सिंह भुल्लर पंजाब में मोगा निवासी हैं, उन्होंने आज पश्चिम रेलवे से अपनी बेटी को कार्यालय अधीक्षक के पद से कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया। भुल्लर ने कहा, ”मेरी बेटी पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर जुड़ना चाहती है, जिसकी पिछले साल पंजाब सरकार ने पेशकश की थी। यहां इस पद से जुड़ने से वह अपने राज्य में ही आ जायेगी। लेकिन रेलवे उसे सेवामुक्त नहीं कर रहा है क्योंकि मेरी बेटी ने उनसे पांच साल के बांड पर हस्ताक्षर किये हैं। ”

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Exit mobile version