सितंबर से दिसंबर तक भारत में रहेगा क्रिकेट का जलवा, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका करेंगी दौरा

भारत में क्रिकेट का महाकुंभ, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का दौरा
भारत ए
भारत एImage Source: Social Media
Published on
Summary

सितंबर से दिसंबर तक भारत में क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और A टीम, साथ ही साउथ अफ्रीका A टीम भारत का दौरा करेंगी। कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें मल्टी-डे और वनडे मुकाबले शामिल हैं। यह दौरा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है। सितंबर से दिसंबर 2025 तक इंडिया में इंटरनेशनल और ए लेवल क्रिकेट का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। BCCI ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया A और साउथ अफ्रीका A टीम के भारत दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस दौरान कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें मल्टी-डे और वनडे दोनों तरह के मैच शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का भारत दौरा

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम सितंबर में भारत आएगी और तीन वनडे मैच खेलेगी। यह सीरीज़ वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी के लिए काफी अहम मानी जा रही है। सभी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होंगे। खास बात यह है कि चेपॉक में 2007 के बाद पहली बार महिला वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत ए
IPL 2025: ऋषभ पंत ने जताई जितेश शर्मा को रनआउट करने पर नाराज़गी नहीं, लेकिन कहानी कुछ और!
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीमImage Source: Social Media

मैच शेड्यूल (ऑस्ट्रेलिया वुमन्स):

• पहला वनडे: 14 सितंबर

• दूसरा वनडे: 17 सितंबर

• तीसरा वनडे: 20 सितंबर

सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

ऑस्ट्रेलिया A टीम का भारत दौरा

ऑस्ट्रेलिया की A टीम दो मल्टी-डे और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट के मैच लखनऊ में होंगे, जबकि सीमित ओवरों वाले मुकाबले कानपुर में खेले जाएंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2
भारतीय महिला क्रिकेट टीमImage Source: Social Media

मैच शेड्यूल (ऑस्ट्रेलिया A):

• पहला मल्टी-डे: 16-19 सितंबर

• दूसरा मल्टी-डे: 23-26 सितंबर

• पहले वनडे: 30 सितंबर

• दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर

• तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर

साउथ अफ्रीका A टीम का भारत दौरा

अक्टूबर के आखिरी में साउथ अफ्रीका A टीम भारत आएगी। ये टीम भी दो मल्टी-डे और तीन वनडे मैच खेलेगी। लंबे फॉर्मेट के मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे, जबकि वनडे मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

मैच शेड्यूल (साउथ अफ्रीका A):

• पहला मल्टी-डे: 30 अक्टूबर - 2 नवंबर

• दूसरा मल्टी-डे: 6-9 नवंबर

• पहला वनडे: 13 नवंबर

• दूसरा वनडे: 16 नवंबर

• तीसरा वनडे: 19 नवंबर

इन सभी मुकाबलों में युवाओं और सीनियर खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका मिलेगा। महिला टीम के लिए भी वर्ल्ड कप से पहले खुद को परखने का ये शानदार समय रहेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com