एशिया में ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, इस तरह जश्न मनाया Joe Root ने

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड टीम के कप्तान Joe Root की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने सोमवार को श्रीलंका को टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 42 रनों से हराकर 55 साल बाद विदेशी सरजमीं पर सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है।

इंग्लैंड ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया

यही नहीं है Joe Root की अगुवाई वाली इस इंग्लैंड की पहली ऐसी टीम बनी है जिसने एशिया में क्लीन स्वीप किया है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के स्पिनर जैक लीच और मोइन अली ने चार-चार विकेट लिए जिससे 327 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड टेस्ट मैच में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप करने में सफल रही हैं।

55 साल बाद इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की इंग्लैंड ने

इंग्लैंड इससे पहले विदेशी सरजमीं पर 3-0 से क्लीन स्वीप न्यूजीलैंड के खिलाफ 1963 में किया था। यह उपलब्धि इंग्लैंड टीम के लिए कितनी अहम है आप इस बात का अदंाजा यह वीडियो देखकर ही लगा सकते हैं। बता दें िक इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका टीम को क्लीन स्वीप करने के बाद जमकर ड्रेसिंग रूम में डांस किया।

खिलाडिय़ों इस तरह मनाया जीत का जश्न

इस दौरान खुद कप्तान Joe Root गिटार बजाते हुए नजर आए और साथी खिलाड़ी उनके साथ गाना गाते हुए नजर आए। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और आदिल रशीद साथ में डांस कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने श्रीलंका दौरे मं शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। उसने पहले वनडे सीरीज 3-1 से जीती और फिर एकमात्र टी20 मैच भी अपने नाम कर लिया।

यहां देखें जीत की वीडियो

Exit mobile version