‘कूल’ धोनी ने कोलंबो में बनाया अनोखा शतक, तोड़ा एक और विश्व रिकार्ड

By Desk Team

Published on:

कोलंबो : मौजूदा दौर में अगर सबसे फुर्तीले और चुस्त विकेटकीपर की बात हो तो जहन में पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है। धोनी ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे वनडे मैच में विकेटकीपिंग का नया रिकार्ड अपने नाम किया और वह मुकाम हासिल किया है जहां पर अभी तक कोई और विकेटकीपर नहीं पहुंच सका।

वह वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी के नाम अब 100 स्टम्पिंग शिकार दर्ज हो गए हैं। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच की पहली पारी के 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर अकिला धनंजय को स्टम्प कर इस उपलब्धि को हासिल किया और श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा।

वह वनडे में 100 स्टम्पिंग करने वाले पहले विकेटकीपर भी हैं। संगकारा के नाम 404 मैचों में कुल 482 शिकर हैं जिनमें से 99 स्टम्पिंग और 383 कैच। धोनी के नाम अब 301 मैचों में कुल 383 शिकार हो गए हैं जिनमें 100 स्टम्पिंग और 282 कैच शामिल हैं।

मौजूदा दौर में कोई भी विकेटकीपर धोनी के इस रिकार्ड के आस-पास भी नहीं है। मौजूदा दौर के विकेटकीपरों की बात की जाए तो धौनी के बाद बांग्लादेश की टेस्ट टीम के कप्तान मुश्फीकुर रहीम का नाम आता है। उनके नाम 176 मैचों में 40 स्टम्पिंग दर्ज हैं। धोनी का इस सीरीज में यह दूसरा विश्व रिकार्ड है।

इससे पहले उन्होंने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने 300वें वनडे मैच में उतरे थे। इस मैच में भले ही वह अर्धशतक नहीं लगा पाए लेकिन विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे 49 रन बनाकर वापस लौटे जो उनकी 73वीं नाबाद पारी थी। ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

गौरतलब है कि धोनी श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में उतरने के साथ ही 300 वनडे मैच खेलने वाले छठे भारतीय और दुनिया के 20वें खिलाड़ी बने थे। इस मैच से पहले पूरी भारतीय टीम की तरफ से कप्‍तान विराट कोहली ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कोहली ने इस अवसर पर कहा था, ‘हम सभी खिलाड़ियों में से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना करियर शुरू किया। आपको यह स्मृति चिन्ह देना मेरे लिये सम्मान की बात है. आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे। ‘

Exit mobile version