सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर बढ़ी चिंता, माइकल वॉन ने दी अहम सलाह

सूर्यकुमार यादव को वॉन ने दी बैटिंग रणनीति बदलने की सलाह
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादवSource: Social Media
Published on

टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव की फॉर्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में वह अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिससे उनकी बैटिंग अप्रोच पर सवाल उठने लगे हैं।

सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म

राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा, और इस हार के बाद सूर्यकुमार यादव के लगातार असफल होने पर चिंता बढ़ गई। उन्होंने पिछले तीन मुकाबलों में 0, 12 और 14 रन बनाए हैं।

सबसे बड़ी समस्या यह रही कि उनका आउट होने का तरीका लगभग एक जैसा रहा है। या तो वह गलत शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए हैं या फिर एज लगकर कैच आउट हो गए। उनकी इस कमजोरी को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय रखनी शुरू कर दी है।

माइकल वॉन
माइकल वॉनSource: Social Media

माइकल वॉन ने दी अहम सलाह

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म पर चिंता जताई और उन्हें अपनी बैटिंग रणनीति में बदलाव करने की सलाह दी।

क्रिकबज़ से बात करते हुए वॉन ने कहा, “सूर्यकुमार यादव बहुत जल्दी आक्रामक खेलने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनका विकेट जल्दी गिर रहा है। जब आप कहते हैं कि आक्रामक खेलना है, तो सही गेंद को चुनकर हिट करना जरूरी होता है। हर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाना संभव नहीं है, लेकिन आजकल के खिलाड़ी इतने टैलेंटेड हैं कि उन्हें लगता है कि वो हर गेंद को हिट कर सकते हैं। यह संभव नहीं है।”

सूर्यकुमार यादव 2
सूर्यकुमार यादवSource: Social Media

उन्होंने आगे कहा, “अगर भारत को वापसी करनी है, और मुझे लगता है कि वो जरूर करेंगे, तो सूर्यकुमार को बस 15 गेंदें संभलकर खेलनी होंगी। उन्हें खुद को सेट करना होगा, मैदान के डाइमेंशन को देखना होगा और फिर आक्रामक खेल खेलना चाहिए। उनके पास वो काबिलियत है कि वे एक बार सेट होने के बाद शानदार शॉट्स लगा सकते हैं।”

भारत को बदलनी होगी रणनीति

अब यह सीरीज 2-1 के रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है, और भारत के लिए अगला मुकाबला बेहद अहम होगा। 31 जनवरी को मुंबई में होने वाले चौथे टी20 में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका होगा। हालांकि, अगर भारत को जीत दर्ज करनी है, तो उसे अपनी बल्लेबाजी रणनीति में सुधार करना होगा, खासकर सूर्यकुमार यादव जैसे अहम बल्लेबाज को जिम्मेदारी लेनी होगी।

भारतीय टीम और फैन्स को उम्मीद होगी कि सूर्यकुमार इस सलाह को अपनाएं और अगले मैच में बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दें।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com