कोच राहुल द्रविड़ ने U-19 विश्वकप जीतने के बाद दिया है यह पहला रिएक्शन

By Desk Team

Published on:

साल 2007 की यह तस्वीर आप सबको याद होगी जब ग्रेग चैपल के बुरे बरताव के चलते राहुल द्रविड़ की कप्तानी की वजह से विश्वकप के पहले दौरे से ही बाहर हो गए थे। विश्वकप की उस टीम में द्रविड़ के साथ सचिन, सहवाग जैसे दिग्गज भी शामिल थे। उस समय टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना अधूरा रह गया था।

आज अंडर-19 के विश्वकप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया है। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ग्रेग चैपल हैं और वहीं राहुल द्रविड़ की अंडर-19 की टीम ने हराकर उस समय का बदला पूरा कर लिया है।

इस जीत से बहुत ही खुश राहुल द्रविड़ ने कहा कि इन सारे ही सितारों को आगे और भी बड़ा चुनौतीपूर्ण सफर को तय करना है।

अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद द्रविड़ ने कहा,”यह याद लंबे समय तक उनके जेहन में रहेगी लेकिन सिर्फ यही एक याद उनके कैरियर को परिभाषित नहीं करेगी।  उन्हें अधिक बड़ी और बेहतर चुनौतियों का आगे सामना करना है। ”

उन्होंने कहा कि पिछले 14 महीने में टीम ने जो मेहनत की, वह आखिरकार रंग लाई है।

उन्होंने कहा,”मुझे अपनी टीम पर गर्व है। खिलाड़ियों और पूरे सहयोगी स्टाफ ने पिछले 14 महीने में काफी मेहनत की।वे इस जीत के हकदार थे। मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं।”

उन्हें हमेशा से पता था कि अंडर 19 टीम होने के कारण नजरें उन पर होगी लेकिन उन्होंने पूरे सहयोगी स्टाफ की तारीफ की। उन्होंने कहा,”कोच होने के नाते मुझे काफी तवज्जो मिलती है।

लेकिन सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाये, कम है। हम सात आठ लोगों ने 14 महीने काफी मेहनत की।”

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ