रहस्यमयी गेंदबाजी के कारण जदरान को लिया: प्रीति 

By Desk Team

Published on:

बेंगलुरु : क्रिग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने आज यहां कहा कि अफगानिस्तान के 16 साल के आफ स्पिनर मुजीब जदरान की ‘रहस्यमयी गेंदबाजी’ के कारण टीम ने नीलामी में उनके लिए चार करोड़ रुपये की बोली लगायी। प्रीति ने नीलामी के बाद कहा, ” उन्हें टीम से जोड़ना कोचिंग और स्काउटिंग सदस्यों का संयुक्त प्रयास था। ” उन्होंने कहा, ”उनका नाम हमारी सूची में शामिल था। वह शानदार प्रतिभा है जिसकी गेंदबाजी में कुछ रहस्यमयी पहलू है, इसलिए हमने उनके लिए बोली लगायी।”

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।