युवराज और अश्विन से क्रिस गेल ने की हिंदी में बात,सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

By Desk Team

Published on:

आईपीएल का माहौल हो और मस्ती न हो ऐसा कैसे हो सकता है। यह एक ऐसा मौका होता है जिसे आम लोगो के साथ-साथ खिलाड़ी भी जमकर एन्जॉय करते है। यह एक ऐसा मौका होता है जिसमे सभी टीमें मिल-जुलकर खेलती हैं। कोई भी भारत या पकिस्तान का नहीं रहता। सभी को एक नई पहचान मिलती है। साथ ही अलग-अलग टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिलता है।

56 दिन तक चलने वाला आईपीएल का टूर्नामेंट एक त्यौहार की तरह लोकप्रिय बन चुका है। एक सीजन ख़त्म होते ही लोगो दूसरे सीजन का इंतज़ार करने लगते हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। सभी एक से बढ़ कर एक हैं।इसकी शुरुआत 7 अप्रैल से हो चुकी है। साथ ही इस सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं।

आईपीएल के साथ, मस्ती करते दीखते है खिलाड़ी

देखा जाए तो आज कल सारी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये मिल जाती है। साथ ही खिलाड़ी भी अपने फैन्स तक अपने मस्ती भरे पल पहुँचाने के लिए इसी का प्रयोग करते हैं। आईपीएल के मैच के साथ ही खिलाड़ी अपने खाली समय में मौज मस्ती करते भी नज़र आते हैं।

शानदार टीम है पंजाब

हम फिलहाल बात कर रहे हैं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की। जिसकी कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथो में हैं। इस टीम में युवराज, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, आरोन फिन्च जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं। युवराज सिंह हमेशा से ही अपने शानदार बल्लेबाजी और साथ ही अपनी मस्ती के लिए जाने जाते हैं।

युवराज ने पोस्ट की तस्वीर

When universal boss speaks Hindi ?? #travel then #shoot ? @chrisgayle333 @rashwin99

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on Apr 10, 2018 at 1:41am PDT

आईपीएल में खेले गए पहले मुकाबले के बाद युवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमे वह खुद, रविचंद्रन अश्विन और क्रिस गेल दिख रहे हैं। इस तस्वीर में यह तीनो खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही युवराज ने इस पर कैप्शन डाला है कि “जब युनिवर्सल बॉस हिंदी बोलते है! यात्रा के बाद शूटिंग।”

हम आपको बता दें कि यह कैप्शन क्रिस गेल के लिए डाला गया है। क्रिस वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी हैं। तथा उन्हें हिंदी का ज्ञान नहीं है। इसलिए भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह आईपीएल के दौरान खाली समय में गेल को हिंदी सिखा रहे हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।