'अश्विन के सामने क्रिस गेल को पसीने आते थे', पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत का बड़ा खुलासा

क्रिस गेल को अश्विन की गेंदबाजी के सामने होती थी मुश्किल: श्रीकांत
क्रिस गेल
क्रिस गेलImage Source: Social Media
Published on
Summary

पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत ने खुलासा किया कि क्रिस गेल, जो किसी भी गेंदबाज को आसानी से छक्के-चौके लगा सकते थे, रविचंद्रन अश्विन के सामने कमजोर पड़ जाते थे। अश्विन ने आईपीएल में गेल को 5 बार आउट किया है, जिससे साबित होता है कि अश्विन की गेंदबाजी के सामने गेल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अश्विन की CSK में वापसी से फैंस में उत्साह है।

क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को देखकर किसी भी गेंदबाज के हाथ पांव कांप सकते हैं, लेकिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सामने गेल की हालत कुछ और ही थी। पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हाल ही में एक किताब के लॉन्च इवेंट में इस बात का खुलासा किया कि क्रिस गेल जब अश्विन के सामने होते थे, तो उनका आत्मविश्वास कुछ कमजोर सा हो जाता था।

श्रीकांत ने कहा, "क्रिस गेल किसी भी गेंदबाज को आसानी से छक्के-चौके लगा सकते थे, लेकिन जब अश्विन गेंदबाजी करते थे, तो गेल के पैरों में कांपने की आवाजें आने लगती थीं। मुझे याद है कि अश्विन को उन्हें आउट करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता था, महज चार गेंदें और गेल का विकेट उनके हाथ में होता था।"

अश्विन का गेल के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल में अश्विन और गेल के बीच की प्रतिस्पर्धा इस बात का स्पष्ट उदाहरण है। अश्विन ने अब तक आईपीएल में क्रिस गेल को 5 बार आउट किया है। इस दौरान गेल ने कुल 64 गेंदें खेली हैं, जिन पर 53 रन बनाए, और उनकी स्ट्राइक रेट 82.8 रही है। वहीं, गेल ने अश्विन की गेंदों पर केवल 3 छक्के ही लगाए, जो यह बताता है कि अश्विन की गेंदबाजी के सामने गेल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

क्रिस गेल
जसप्रीत बुमराह की चोट से मुंबई इंडियंस को शुरुआती मैचों में चुनौती
रवि आश्विन
रवि आश्विन Image Source: Social Media

श्रीकांत ने आगे कहा, "अश्विन ने अपनी गेंदबाजी में खुद को हर प्रारूप में साबित किया है। वह सिर्फ बेहतरीन गेंदबाज ही नहीं, बल्कि एक शानदार बल्लेबाज भी हैं।"

CSK में वापसी

रविचंद्रन अश्विन इस साल 10 साल बाद फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में लौटे हैं। उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया। अश्विन की टीम में वापसी से CSK के फैंस में खासा उत्साह है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन इस सीजन में अपने पुराने फॉर्म को वापस ला पाते हैं या नहीं।

अश्विन का क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को चुनौती देना उनके आत्मविश्वास और कौशल का बेमिसाल उदाहरण है, जो हमेशा क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com