IPL 2018 में क्रिस गेल ने लगाई पहली सेन्चुरी, सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे फनी कमेंट्स

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2018 का कल 16वें मैच खेला गया जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली में खेला गया। इस मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया।

पंजाब ने पहले टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 193 रन बनाए थे और हैदराबाद को 194 रन का टारगेट दिया था।

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से क्रिस गेल ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए इस साल के आईपीएल में पहली सेन्चुरी लगाई है।

क्रिस गेल ने 63 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रिस गेल ने अपनी इनिंग के दौरान 1 चौका और 11 सिक्स भी लगाए।

इस मैच में राशिद खान ने एक ओवर में क्रिस गेल ने लगातार चार सिक्स लगा दिए थे। यह ओवर ऑल गेल के आईपीएल कैरियर की छठी सेन्चुरी रही है।

इसके बाद गेल की सेन्चुरी लगाते ही सोशल मीडिया पर जुड़े ढेरों मजेदार कमेंट्स आने शुरू हो गए। आज हम आपको उन चुनिंदा कमेंट्स दिखाने जा रहे हैं।

किंग्स XI पंजाब-193/3, 20 ओवर (गेल- 104*)

सनराइजर्स हैदराबाद-178/4, 20 ओवर (विलियम्सन- 54, मनीष- 57*)

रिजल्ट-15 रन से पंजाब की जीत

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे