Chris Gayle ने किया बड़ा खुलासा, Punjab Kings ने किया था Gayle के साथ गलत व्यवहार

क्रिस गेल में लगया पंजाब किंग्स पर सनसनीखेज आरोप
 Chris Gayle
क्रिस गेल में लगया पंजाब किंग्स पर सनसनीखेज आरोप Source: Social Media
Published on

आईपीएल इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक क्रिस गेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। गेल ने कहा कि उन्हें पंजाब किंग्स टीम में ऐसा बर्ताव झेलना पड़ा जिसने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया। हालात ऐसे बन गए कि उन्हें आईपीएल बीच में ही छोड़ना पड़ा और वो डिप्रेशन जैसी स्थिति में पहुंच गए थे। गेल ने बताया कि पंजाब किंग्स के साथ रहते हुए एक समय ऐसा आया जब उन्हें लगा कि एक सीनियर खिलाड़ी होते हुए भी उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, "पंजाब किंग्स में मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ। उन्होंने मुझे बच्चे की तरह ट्रीट किया। पहली बार जिंदगी में मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन की ओर जा रहा हूं।

गेल ने आगे बताया कि उन्होंने टीम के कोच अनिल कुंबले को फोन किया और बातचीत के दौरान रो पड़े। उन्होंने साफ कहा कि पैसे से ज्यादा अहम मानसिक स्थिति होती है और बायो-बबल ने उन्हें तोड़ दिया था। केएल राहुल ने रोका, लेकिन…गेल ने याद किया कि जब उन्होंने टीम छोड़ने का फैसला लिया तो उस समय कप्तान केएल राहुल ने उन्हें फोन किया और अगला मैच खेलने के लिए कहा। लेकिन गेल ने साफ मना कर दिया और अपना बैग पैक कर टीम से बाहर निकल गए।

क्रिस गेल 2018 में पंजाब किंग्स से जुड़े थे। टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने तीन सीजन तक शानदार प्रदर्शन किया 2018: 368 रन, औसत 40 से ज्यादा, 2019: 490 रन, औसत 40+, 2020: 288 रन, औसत 41+ रहा। हालांकि 2021 में उनका बल्ला नहीं चला और उन्होंने सिर्फ 193 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। क्रिस गेल का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने कुल 142 मैचों में 4965 रन बनाए, औसत करीब 40 और स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा रहा। इस दौरान उनके नाम 6 शतक भी दर्ज हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com