क्रिस गेल करेंगे लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार? जाने क्या है पूरा माजरा

By Desk Team

Published on:

सोशल मीडिया साइट फेसबुक और ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल को भारतीय पोशाक पहने हुए एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

एक जैसी फोटो और कैप्शन के साथ शेयर किए जा रहे इस पोस्ट्स में लिखा है स्टार प्रचारक क्रिस गेल भारत पहुंच चुके हैं। वहीं यह भारत जाकर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। कई सारी फोटोज में तो क्रिस गेल के माथे पर भगवा रंग का तिलक भी दिखाई दे रहा है।

1#

2#

3#

ट्विटर पर कई यूजर्स ने क्रिस गेल की तस्वीर के साथ कैप्शन को भी शेयर किया है।

क्या है सच ?

बता दें कि क्रिस गेल ने किसी भी राजनीतिक पार्टी का प्रचार नहीं कर रहें हैं। उन्होंने साल 2018 में क्लोदिंग बैं्रड मान्यवर के विज्ञापन के लिए फोटोशूट कराया था। क्रिस गेल ही नहीं बल्कि आईपीएल की पूरी टीम किंग्स इलेवन टीम ने यह फोटोशूट कराया था।

पड़ताल कैसे की ?

क्रिकेटर क्रिस गेल की शेयर की जा रही फोटो को यदि गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया जाए तो रिजल्ट् में हमें मान्यवर के 27 अप्रैल 2018 को शेयर किए एक पोस्ट का लिंग मिला है।

असली फोटो में क्रिस गेल के अलावा भी भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अन्य कई खिलाड़ी भी कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहें हैं। इतना ही नहीं क्रिस गेल के माथे पर तिलक भी नहीं लगा हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि क्रिस गेल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 अप्रैल 2018 को कुर्ता पजामा में अपनी एक तस्वीर शेयर करी है। हालांकि अब निष्कर्ष समाने आ गया है कि क्रिस गेल का बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार से जुड़े सभी दावे गलत हैं। गेल ने एक कपंनी के विज्ञापन के लिए ही कुर्ता पजामा पहन कर फोटोशूट कराया था।