चोटिल उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया हुए केकेआर में शामिल

केकेआर ने चोटिल उमरान मलिक के स्थान पर चेतन सकारिया को जोड़ा
Umran Malik
Umran MalikImage Source: Social Media
Published on

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चोटिल तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ चेतन सकारिया को आईपीएल 2025 के लिए अपने दल में शामिल किया है।

मलिक ने आखिरी बार आईपीएल 2024 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेला था, तब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ़ से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। वहीं सकारिया भी चोट से वापस आ रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में सौराष्ट्र के लिए कोई रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।

Umran Malik
Umran MalikImage Source: Social Media

मलिक हालिया समय में लगातार चोटिल रहे हैं, जिसके कारण वह 2024-25 का पूरा घरेलू सीजन नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक आठ टी20 में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं सकारिया ने भी भारत के लिए दो टी20 खेला है, जिसमें उनके नाम 9.27 की इकॉनमी से रन देते हुए एक विकेट है।

KKR vs RCB
KKR vs RCBImage Source: Social Media

केकेआर गत विजेता है और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेलना है।

--आईएएनएस

Umran Malik
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 : इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब, टूर्नामेंट में छाए रहे सचिन, युवराज

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com