IPL 2018 की सबसे बूढी टीम है ‘चेन्नई सुपरकिंग्स, क्या ये अनुभव मचा पायेगा धमाल !

By Desk Team

Published on:

2 साल के बैन के बाद इस आईपीएल 2018 में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स से इस बार बड़े कारनामे की उम्मीद की जा रही। आईपीएल ऑक्शन में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और कई नए चेहरों को अपने स्क्वाड में जगह दी है।

पर इस बार इन बड़ी टीम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की हो रही है वो ये की जहाँ आईपीएल की टीमें नए और युवा प्रतिभाओं पर ज्यादा भरोसा दिखाती है वहीँ इस टीम में सबसे ज्यादा उम्रदराज़ खिलाड़ी है। इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है।

उम्र की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी खुद 36 साल के है। इस बार टीम ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा है उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी की उम्र 30 के पार है। आईये नजर डालते है इन खिलाडियों पर

सुरेश रैना- 31 साल: रैना लम्बे समय से इस टीम के साथ जुड़े रहे है और इस साल टीम की वापसी के साथ रैना भी टीम का हिस्सा बन गए है।
रवींद्र जडेजा- 29 साल: स्टार आल राउंडर रवींद्र जडेजा को भी टीम ने मौका दिया है।

फाफ डू प्लेसिस- 33 साल : साउथ अफ्रीका के कप्तान डू प्लेसिस भी टीम के सदस्य है और भी अनुभवी खिलाडी है।
हरभजन सिंह- 37 साल : स्टार स्पिनर हरभजन सिंह को लेना थोडा चौंकाने वाला फैसला रहा है पर धोनी के साथ साथ टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है।

ड्वेन ब्रावो- 34 साल: वेस्ट इंडीज के तूफानी आल राउंडर पहले भी टीम का हिस्सा रहे है और इस बार भी ये मैदान पर  चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से जलवा बिखेरते नजर आयेंगे।
शेन वॉटसन- 36 साल : इस क्रिकेट खिलाडी ने कई टीम बदली है और इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने इनमे भरोसा जताते हुए अपने स्क्वाड में इन्हें जगह दी है।

इमरान ताहिर- 38 साल: पिछले सालों में इमरान ताहिर का आईपीएल प्रदर्शन लाजवाब रहा है और छोटे फॉर्मेट में ये खिलाडी गेम बदलने में माहिर है।
इसके अलावा करन शर्मा- 30 साल, केदार जाधव- 32 साल, अंबाती रायडू- 32 साल जैसे भारतीय खिलाडियों को भी इस साल चेन्नई ने अपने साथ रखा है और इनकी उम्र भी 30 साल से अधिक है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version