चौधरी ने जोहरी पर लगाया आरोप

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने 2021 में होने वाली चैंपियन्स ट्राफी को विश्व टी 20 में बदलने के आईसीसी के फैसले पर आपत्ति व्यक्त नहीं करने के लिये सीईओ राहुल जोहरी को दोषी ठहराया। बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के बाद चौधरी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में जब चैंपियन्स ट्राफी को विश्व टी 20 में बदलने का फैसला किया जा रहा था तब मैंने आपत्ति क्यों व्यक्त नहीं की लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस संबंध में फैसला मुख्य कार्यकारियों की बैठक में किया गया।

उन्होंने जोहरी का नाम लिये बिना कहा कि अब मुख्य कार्यकारियों की बैठक में एक अन्य भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर रहा था। हालांकि अब इसकी संभावना प्रबल है कि भारत डब्लिन में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में सदस्य भागीदारी समझौता (एमपीए) पर हस्ताक्षर नहीं करे। सीओए ने चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे पूछा था कि समिति को प्रारूप बदलने को लेकर अंधेरे में क्यों रखा गया। यह फैसला आईसीसी की कोलकाता में त्रैमासिक बैठक में किया गया था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।