IPL 2025 के लिए चैन्नई सुपर किंग्स के स्कवाड का रिव्यू, प्लेइंग 11, इंपैक्ट प्लेयर, स्ट्रैंथ और वीकनेस

By Ravi Mishra

Published on:

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों को खरीदा। सभी टीमों को टीम को शुरु से बनाना था तो इस लिहाज से ये ऑक्शन काफी महत्वपूर्ण भी हो जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। इसके पीछे की वजह है की सीएसके अपने खिलाड़ियों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करती है। इस बार ऑक्शन में सीएसके ने एक सॉलिड टीम बनाने की कोशिश की। और इस में कहीं हद तक कामयाब भी हुए। टीम ने इस बार ऑक्शन में अपने कोर के इर्द गिर्द ही टीम बनाने की कोशिश की। ऑक्शन में चैन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा राशी अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को दी।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की IPL 2025 में संभावित कमजोरियां:

1. अत्यधिक अनुभवी खिलाड़ियों का होना: धोनी, जडेजा और अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों की उम्र उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर असर डाल सकती है। आईपीएल जैसे लंबे टूर्नामेंट में इतने अनुभवी खिलाड़ियों को कैरी करना सीएसके के लिए चुनौति होगी।

2. तेज गेंदबाजों की कमी: टीम में कोई एक्सप्रेस पेसर नहीं है जो तेज पिचों पर प्रभावी हो सके। टीम के पास मुस्ताफिजुर रहमान के रुप में एक तेज गेंदबाजी का विकल्प था लेकिन टीम ने उसे भी जाने दिया।

3. स्पिन पर अत्यधिक निर्भरता: फ्लैट या तेज़ विकेटों पर स्पिन अटैक संघर्ष कर सकता है।

्4. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन: सही मिश्रण बनाने में समय लग सकता है।

चैन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 में मजबूत पक्ष :

1. स्पिन डिपार्टमेंट: रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद जैसे अनुभवी और युवा स्पिनर्स उनकी बड़ी ताकत हैं।

2. अनुभवी बल्लेबाजी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), देवोन कॉनवे और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज टीम को स्थिरता देते हैं।

3. ऑलराउंडर टीम: शिवम दुबे, रचिन रविंद्र और सैम करन जैसे खिलाड़ी हरफनमौला योगदान देंगे।

4. तेज गेंदबाजी अटैक: मथीशा पथिराना और अंशुल कम्बोज की जोड़ी पेस अटैक मजबूत करेगी।

आईपीएल 2025 में सीएसके की स्कवाड :

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ

आईपीएल 2025 में सीएसके की संभावित 12 :

Exit mobile version