चंदीमल का गेंद छेड़छाड़ से इंकार श्रीलंका को बढ़त

By Desk Team

Published on:

ग्रास आइलेट : श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने अपनी जेब में जेली रखकर गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोपों का खंडन किया है जबकि उनकी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन 287 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंकाई कप्तान की अगुवाई में तीसरे दिन उनकी टीम मैदान पर नहीं उतरी थी जिसके कारण खेल दो घंटे देरी से शुरू हुआ था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चांदीमल के खिलाफ गेंद की शक्ल बिगाड़ने यानि गेंद से छेड़खानी करने के आरोपों की पुष्टि की है। चांदीमल को टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद सुनवाई का सामना करना होगा।

अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो उन्हें शनिवार से बारबाडोस में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से निलंबित किया जा सकता है। आईसीसी ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध चार टेस्ट और आठ वनडे तक करने की सिफारिश की है लेकिन अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है। विवाद के केंद्र में होने के बावजूद श्रीलंकाई कप्तान ने मैदान पर एकाग्रता भंग नहीं होने दी और कुसाल मेंडिस के साथ पांचवें विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।