भारत से वापस ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी, जानिए क्या है नियम

भारत से वापस ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जानिए क्या है नियम
टीम इंडिया
टीम इंडिया Image Source: Social Media
Published on

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि वो क्यों सबसे मजबूत टीमों में से एक है। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ये भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब रहा और कुल मिलाकर सातवीं ICC ट्रॉफी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। फाइनल तक हर मैच में टीम का डॉमिनेशन साफ दिखा। लेकिन अब इस ट्रॉफी को लेकर एक बात चर्चा में है — ICC ये ट्रॉफी भारत से वापस ले लेगी।

पर ऐसा क्यों होता है?

दरअसल, बहुत से लोगों को लगता है कि जो भी टीम ICC टूर्नामेंट जीतती है, उसे वो ट्रॉफी हमेशा के लिए मिल जाती है। लेकिन ऐसा नहीं होता। असली ट्रॉफी केवल कुछ वक्त के लिए विजेता टीम को दी जाती है ताकि वो उसका जश्न मना सके और मीडिया या फैन्स के सामने दिखा सके।

टीम इंडिया 2
टीम इंडिया Image Source: Social Media

कुछ दिनों बाद, ICC उस असली ट्रॉफी को वापस ले लेता है। इसके बाद उस ट्रॉफी की बिल्कुल वैसी ही एक कॉपी बनाई जाती है, जो उस टीम को हमेशा के लिए दी जाती है।

भारत के पास कौन-कौन सी ICC ट्रॉफियां हैं?

• 1983 वनडे वर्ल्ड कप (कपिल देव)

• 2007 टी20 वर्ल्ड कप (एमएस धोनी)

• 2011 वनडे वर्ल्ड कप (एमएस धोनी)

• 2013 चैंपियंस ट्रॉफी (एमएस धोनी)

• 2024 टी20 वर्ल्ड कप (रोहित शर्मा)

• 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (रोहित शर्मा)

टीम इंडिया 3
टीम इंडिया Image Source: Social Media

इन सबके अलावा 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की थी।

ट्रॉफी जाती कहां है?

भारत को मिली सभी ICC ट्रॉफियों की डुप्लीकेट कॉपियां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बने BCCI हेड ऑफिस में रखी जाती हैं। यहीं से इन ट्रॉफियों को खास मौकों पर बाहर लाया जाता है।

तो अगली बार जब आप ट्रॉफी किसी टीम के पास देखें, तो समझ जाइए कि वो कुछ दिनों की मेहमान है, असली ट्रॉफी तो फिर ICC के पास ही लौट जाती है!

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com