Champions Trophy 2025 : पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी पर उठाया बड़ा कदम बोला अगर भारत नहीं आया….

By Pragya Bajpai

Published on:

Champions Trophy 2025 : अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्‍तान को करनी है। ऐसे में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्‍यू में बदलाव की मांग की है। बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन कराने का आग्रह भी किया है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद अब अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। ऐसे में भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्‍तान के बजाए अन्‍य देश में खेलेगी। अब पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय टीम लिए एक सन्देश आया है।

HIGHLIGHTS

  • अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्‍तान को करनी है
  • ऐसे में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी
  • अब पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय टीम लिए एक सन्देश आया है

2026 में भारत नहीं आएगी पाकिस्‍तान की टीम

पीसीबी की कही बात के मुताबिक अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करती है तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्‍कार करेगी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान 2026 में भारत की यात्रा नहीं करेगा। आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन 19-22 जुलाई के बीच कोलंबो में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल की किसी भी योजना का विरोध करेगा।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

2008 मेंं किया था पाकिस्‍तान का दौरा

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया है। इसके बाद बाइलेट्रल सीरीज भी कैंसिल कर दी गई थी. तब से दोनों देश केवल ICC टूर्नामेंट्स या न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित एशिया कप टूर्नामेंटों में आमने-सामने रहते हैं. बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू करने का अनुरोध करने का संकेत दिया है, जिससे भारत को अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू में खेलने की अनुमति मिल सके।

2023 एशिया कप में भी हुआ था ऐसा

एशिया कप 2023 के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला था, जब हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत ने अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले थे. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की मेजबानी पाकिस्तान से छिन गई थी. कोलंबो में होने वाला आगामी आईसीसी एनुअल सम्मेलन में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.