Champions Trophy 2025: PCB को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

By Ravi Mishra

Published on:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर BCCI ने अंततः अपना जवाब सौंप दिया है। BCCI ने ICC को बता दिया की भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI के इस निर्णय ने PCB को बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान कई महीने पहले से चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है। भारत को समस्या ना हो इसके लिए PCB ने भारत के सभी मैचेस को लाहौर में कराने का प्रबंध किया था। लेकिन शुरू से ही भारत का रुख साफ था। बीच में PCB ने BCCI को चिठ्ठी लिख रोज मैच खेलकर भारत लौट जाने की भी सलाह दी थी। कुछ समय पहले चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराए जाने के सवाल पर PCB Chairman मोहसिन नक़वी ने जवाब दिया था। मोहसिन नक़वी ने कहा था की अगर भारत, पाकिस्तान नहीं आएगा तो हमें अपने सरकार के पास जाना होगा। अगर उनकी इजाजत होगी तभी हम चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में लेकर जाएंगे।

पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। इसीलिए PCB को भी उम्मीद थी की भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जरुर आयेगी। लेकिन BCCI ने साफ कर दिया है की ऐसा कुछ नहीं होने वाला। बीसीसीआई के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि

‘हमने आधिकारिक तौर पर आईसीसी को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने में असमर्थता के बारे में सूचित कर दिया है। हमने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि हम हाइब्रिड मॉडल को प्राथमिकता देंगे, जिसमें टूर्नामेंट दो देशों में होस्ट होगा।’

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में खेला जाना है। भारत ने हाइब्रिड मॉडल के लिए दुबई और श्रीलंका का नाम आगे बढ़ाया है।

Exit mobile version