चहल ने अभिनेत्री तनिश्का के साथ संबंध नकारे

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारतीय लेग स्पिनर और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तनिश्का कपूर के साथ अपने संबंधों और शादी से जुड़ी खबरों का खंडन किया है। चहल ने पिछले काफी समय से फैल रही अफवाहों का टि्वटर पर खंडन करते हुये एक संदेश जारी किया है। उन्होंने तनिश्का के साथ अपनी शादी की खबरों से भी इंकार किया। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी तरफ से यह संदेश सभी को जारी करना चाहता हूं कि मेरे जीवन में कुछ नहीं चल रहा है।

मैं शादी नहीं कर रहा हूं।’ क्रिकेटर ने लिखा कि तनिश्का और मैं अच्छे दोस्त हैं। यह सभी मीडिया हाऊस के लिये मेरी ओर से अपील है कि वे मेरी शादी और संबंधों की अफवाहों को फैलाएं नहीं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी मेरी निजता का सम्मान करेंगे और इन अफवाहों को फैलने से रोकेंगे। चहल ने लिखा कि कृपया आप मेरी शादी की खबरों को रोकें जो पूरी तरह से आधारहीन है।

कोई भी खबर जारी करने से पहले इसके बारे में जांच करें। धन्यवाद आप सभी को मेरी तरफ से प्यार। बेंगलुरू ने आईपीएल के 11वें संस्करण के लिये छह करोड़ रूपये की भारी कीमत में राइट टू मैच का इस्तेमाल करते हुये रिटेन किया है। लेग स्पिनर ने अभी तक टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version