केपटाउन टेस्ट : बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द

By Desk Team

Published on:

लगातार बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र का खेल नहीं हो सका। रविवार को तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई थी और सुबह जल्द ही बारिश होने लगी। मैच शुरू होने के समय से कुछ देर पहले बारिश तेज हो गई।

खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड के आउटफील्ड पर कई जगह पानी जमा हुआ देखा जा सकता था। मौसम भविष्यवाणी के अनुसार स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे (भारतीय समयानुसार छह बजकर 30 मिनट पर) स्थिति में सुधार होगा और संभावना है कि अंतिम सत्र में अतिरिक्त समय खेल हो सकता है।

इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 209 रन ही बना सकी जिससे मेजबान टीम ने 77 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 65 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 142 रन की कर दी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

Exit mobile version