Test से रिटायर होने के बाद Virat Kohli इंग्लैंड में खेल सकते हैं? जानिए पूरी सच्चाई

इंग्लैंड में Virat Kohli की वापसी की संभावनाएं कितनी प्रबल?
Virat Kohli
Virat KohliImage Source: Social Media
Published on
Summary

Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद Middlesex टीम उन्हें इंग्लैंड में खेलने के लिए आमंत्रित कर रही है। Middlesex के क्रिकेट डायरेक्टर Alan Coleman ने कोहली के साथ बातचीत की इच्छा जताई है। अगर कोहली टीम से जुड़ते हैं, तो वे County Championship और Metro Bank Cup में खेल सकते हैं, हालांकि BCCI के नियमों के कारण T20 लीग्स में नहीं खेल पाएंगे।

Virat Kohli ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने फैंस को फिर से एक्साइटेड कर दिया है। खबर ये है कि इंग्लैंड की मशहूर घरेलू टीम Middlesex Club चाहती है कि कोहली उनके लिए खेलें।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Middlesex County Club के क्रिकेट डायरेक्टर Alan Coleman ने इस बात की पुष्टि की है कि वो कोहली के साथ बातचीत करने में दिलचस्पी रखते हैं। उनका कहना है कि, “Virat Kohli अपने समय के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, और अगर हमें मौका मिला, तो हम ज़रूर कोशिश करेंगे।”

Virat Kohli
रोहित शर्मा की कार को लगा डेंट, भाई से हुई मज़ाकिया नोकझोंक – वीडियो वायरल
Middlesex टीम
Middlesex टीमImage Source: Social Media

अगर सब कुछ सही रहा तो कोहली इंग्लैंड की County Championship या Metro Bank Cup जैसे टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं। हां, लेकिन वो The Hundred या T20 Blast जैसे T20 टूर्नामेंट्स नहीं खेल पाएंगे क्योंकि BCCI के नियमों के अनुसार कोई भी कॉन्ट्रैक्ट वाला भारतीय खिलाड़ी विदेशी T20 लीग्स में नहीं खेल सकता।

Middlesex टीम का अगस्त और सितंबर में Lord’s मैदान पर कुछ मुकाबले हैं, और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कोहली इन मैचों का हिस्सा बन सकते हैं। खास बात ये है कि Middlesex का आखिरी मुकाबला Lancashire से है, और वहां James Anderson भी खेलते हैं। तो हो सकता है कोहली और एंडरसन की टक्कर एक बार फिर मैदान पर दिखे।

Virat Kohli 2
Virat KohliImage Source: Social Media

इतना ही नहीं, अगर न्यूजीलैंड के Kane Williamson भी Middlesex से जुड़ते हैं, तो फैंस को दो दिग्गज बल्लेबाज एक ही टीम में साथ खेलते दिख सकते हैं।

कोहली पहले भी इंग्लैंड में County क्रिकेट खेलने का प्लान बना चुके थे। 2018 में उन्होंने Surrey से खेलने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन एक चोट की वजह से वो डेब्यू नहीं कर पाए थे।

अब देखना ये होगा कि Virat सच में Middlesex से जुड़ते हैं या नहीं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com