शुरू से अंत तक खेलने के बाद भी रहाणे ना दिला पाए टीम को जीत, उड़ रहा है मजाक

By Desk Team

Published on:

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे आज राजस्थान रॉयलस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था।इस मैच से पहले राजस्थान रॉयलस टीम ने 6 मैच खेले है और इसमे इन्होने 3 मैचो मे जीत हासिल की है तो 3 मे ही हार का सामना करना पड़ा है।

वही इन दोनो के बीच टक्कर की बात करे तो इन दोनो टीमो के बीच अब तक 8 मैच खेले गए है।जिसमे दोनो ही टीमे बाराबरी पर है क्योँकि दोनो ही टीमो ने 4-4 मैचो मे जीत हासिल की है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजो ने बल्लेबाजी से निराश किया।एलेक्स हेल्स ने धीमी पारी खेली , इन्होने 39 गेंदो पर 45 रन का स्कोर बनाया।

वही केन विलियमसन ने 43 गेंदो पर 63 रन बनाए और इस पारी मे 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक नही पाया।सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयलस की शुरुआत काफी खराब हुई क्योँकि महज 13 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।इसके बाद संजू सैमसन और रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाया।

लेकिन संजू सैमसन 30 गेंदो पर 40 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल के शिकार बन गए।इसके बाद बेन स्टोक्स शून्य रन पर युसुफ पठान के शिकार बन गए ।जोस बटलर भी कुछ खास नही कर पाए और 10 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बन गए।

अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद यह अपनी टीम को जीताने मे असमर्थ रहे।राजस्थान रॉयलस ने ऑवर ऑल काफी धीमी बल्लेबाजी की जिस वजह से इन्हे हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयलस ने निर्धारित 20 ओवर में 140 रन बनाए।सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजो ने लगातार तीन मैचो मे शानदार गेंदबाजी की है।आइए देखते है ट्वीटर पर किस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का जश्न मनाया गया:-

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।