खिलाड़ियों पर बंदिश नहीं लगा सकते : कोहली

By Desk Team

Published on:

बेंगलूरू : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी को कोई दिशा-निर्देश नहीं दिये गए हैं और किसी भी चीज पर बंदिश नहीं लगाई जा सकती। भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि उनके साथी खिलाड़ी 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले अपने कार्यभार का प्रबंधन चतुराई से करेंगे।

रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यदि मैं 10, 12 या 15 मैच खेल सकता हूं तो इसके मायने यह नहीं है कि दूसरा भी उतने ही खेलेगा। मेरा शरीर कहता है कि मैं इतने ही मैच खेलूं और चतुराई से चयन करके आराम भी करूं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी और का शरीर इससे ज्यादा या कम मैच खेलने की अनुमति देता हो।

हर कोई विश्व कप खेलना चाहता है तो उन्हें बुद्धिमानी से काम लेना होगा। कोहली ने कहा कि फिटनेस का मसला खिलाड़ियों पर निर्भर करता है।उन्होंने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी होगी कि वे आईपीएल के दौरान अपनी फिटनेस और कार्यभार का ख्याल रखें।

कोहली, बुमराह आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर

Exit mobile version