सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अब पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत बन चुकी है। कुछ साल पहले तक ये टीम ज़्यादा चर्चा में नहीं रहती थी, लेकिन अब इसमें ट्रैविस हेड, पैट कमिंस और हेनरिक क्लासेन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, जिससे टीम का स्तर काफी ऊपर चला गया है। SRH अब T20 लीग की सबसे ताक़तवर टीमों में गिनी जाती है।लेकिन टीम की पहचान सिर्फ खिलाड़ियों से नहीं, बल्कि उसकी मालकिन काव्या मारन से भी जुड़ी हुई है। काव्या मारन SRH की को-ओनर हैं और अक्सर टीम के मैचों के दौरान स्टेडियम में देखी जाती हैं। कई बार तो उन्हें ड्रेसिंग रूम में टीम से जोशीले अंदाज़ में बात करते हुए भी देखा गया है।
काव्या का ताल्लुक न तो किसी फिल्मी दुनिया से है और न ही खेल की दुनिया से, फिर भी वो लगातार कैमरों की नज़र में रहती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिकेट से बहुत लगाव है और यही वजह है कि कैमरा हर बार उन्हें ढूंढ ही लेता है।उन्होंने कहा, “जो इमोशंस आप स्क्रीन पर देखते हैं, वो बिल्कुल असली होते हैं। मेरा काम ही ऐसा है कि मुझे खुद को सामने लाना पड़ता है। हैदराबाद में तो मेरे पास बैठने की कोई और जगह ही नहीं होती, लेकिन जब मैं अहमदाबाद या चेन्नई जैसी जगहों पर भी जाती हूं और दूर बैठी होती हूं, तब भी कैमरा मुझे ढूंढ ही लेता है। मुझे समझ आता है कि लोग उसे मीम्स बना देते हैं।”
काव्या की खुशी और दुख दोनों ही फैंस को साफ़ तौर पर दिखते हैं। उनके ज़रिए दर्शक एक SRH फैन की असली भावनाएं महसूस कर पाते हैं — चाहे वो हार का दर्द हो या जीत की खुशी।उन्होंने आगे कहा, “जब बात SRH की होती है, तो मैं अपना दिल पूरी तरह से उसमें लगा देती हूं। जब आप किसी चीज़ में अपना सब कुछ लगा देते हैं, तो उसका असर आपके इमोशंस पर भी पड़ता है।”
काव्या सिर्फ SRH की को-ओनर ही नहीं, बल्कि सन टीवी नेटवर्क की ED और CEO भी हैं। उनकी प्रोफेशनल जिम्मेदारियां काफी बड़ी हैं, लेकिन क्रिकेट के लिए उनका जुनून सबसे अलग नज़र आता है।SRH ने आखिरी बार 2016 में IPL ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद टीम 2018 और 2024 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीत नहीं सकी। अब SRH दूसरी बार ट्रॉफी उठाने की कोशिश में जुटी है।काव्या की मौजूदगी और उनका जुनून ये दिखाता है कि एक मालिक भी टीम के उतार-चढ़ाव से कितना जुड़ा हो सकता है। फैंस के लिए वो सिर्फ एक बिज़नेसवुमन नहीं, बल्कि SRH की सबसे बड़ी समर्थक बन चुकी हैं।