भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद Joe Root ने दिया ये बड़ा बयान

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में खेला गया जिसे इंग्लैंड ने 31 रन से जीत लिया। इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने कहा कि भारत के विरुद्ध यह पहला टेस्ट मैच बहुत उतार-चढ़ाव से भरा रहा जो क्रिकेट पारंपरिक फॉर्मेट के लिए अच्छा है और इसके आलोचकों को भी इस मैच का पुन: प्रसारण जरूर देखना चाहिए।

इंग्लैंड ने 31 रन से भारत को पहले टेस्ट में हराया

इंग्लैंड के बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला गया यह मैच इंग्लैंड का 1000वां टेस्ट मैच था। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे सफलतापूर्व बचाव करते हुए इंग्लैंड ने 31 रन से जीत लिया।

अच्छी गेंदबाजी का इनाम हमें मैच जीतने के रूप में मिला

Joe Root ने कहा, ”यह टेस्ट क्रिकेट का शानदार प्रचार है। जो इसे नीरस मानते है उन्हें इसको फिर से देखना चाहिए। क्या मैच था!” रूट ने आगे कहा,  ” सुबह हमने उस विश्वास और इच्छाशक्ति के बारे में बात की थी जो हमने पिछले तीन दिनों में दिखाया था। अगर हम शांत रहे और हमें विश्वास था कि जैसी गेंदबाजी कर रहे उस पर कायम रहे तो इसका इनाम जरूर मिलेगा।”

Joe Root ने कहा अब है लार्ड्स टेस्ट का इंतजार

Joe Root ने कहा, ” मुझे लगता है हमने ऐसा ही किया। मुझे इस दल पर फख्र है। इसने सीरीज को लेकर उत्सुक्ता और बढ़ा दी है, लार्ड्स टेस्ट का इंतजार है।” रूट ने अश्विन की तरह ही बल्लेबाजों का बचाव किया करते हुए कहा कि हालात तेज गेंदबाजों के मुफीद थे और दोनों टीम ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में कई गलतियां की लेकिन जीत का जज्बा कभी कम नहीं हुआ।

सैम करन की गेंदबाजी के मुरीद हुए Joe Root

Joe Root ने युवा ऑलराउंडर सैम करन की तारीफ की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लॉर्ड्स में होने वाले अगले मैच से पहले टीम चुनते समय वह भावुक होकर निर्णय नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा, ‘करन में बहुत क्षमता है।वह एक उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। अभी भावुक होकर निर्णय लेना आसान है लेकिन हम बाहर बैठकर लॉर्ड्स की पिच के मुताबिक निर्णय लेने की आवश्यकता है।’

हमने पिच का अच्छे से फायदा उठाया: Joe Root

Joe Root ने कहा, ” हमें पता था कि विकेट लेना काफी अहम होने वाला है। यह ऐसा मैच था जिसमें हमेशा लग रहा था कि एक विकेट लेने के बाद दो-तीन विकेट और गिर सकता था।”

Joe Root ने कहा, ” हमें हमेशा लग रहा कि मैच में बने हुए है और पूरे मैच में गेंद स्विंग हो रही थी। दोनों टीम के गेंदबाजों को हालात का फायदा उठाने का श्रेय दिया जाना चाहिए। हमारे और बेहतर तरीके से इसका फायदा उठाया और बल्लेबाजों के लिये वहां समय बिताने मुश्किल कर दिया।”