गिल की कप्तानी में भारत की ऐतिहासिक जीत पर बिसला का ट्वीट Viral

गिल की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, बिसला का ट्वीट वायरल
Shubman Gill
Shubman GillImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत खास रहा। पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए बर्मिंघम के एडबास्टन मैदान पर इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया। ये जीत कई वजहों से ऐतिहासिक थी—ये भारत की इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत थी, और शुभमन गिल की कप्तानी में पहली जीत भी। साथ ही, गिल ने 430 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी अपने नाम किया।

लेकिन इस जीत से पहले, पहले टेस्ट की हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को खूब ट्रोल किया गया। कुछ लोगों ने टीम सिलेक्शन को लेकर गंभीर को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन जब भारत ने जोरदार जीत दर्ज की, तो वही लोग गिल को हीरो बताने लगे और गंभीर का नाम लेना भूल गए।

इस पर पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रहे मनविंदर बिसला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा,

Before the Test: Gautam Gambhir messed up the XI.

After the win: Shubman gill era begins.

Narratives change faster than the scorecard.

PS: Both are leaders — credit goes to whole team for this famous win.

बिसला का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो गया, क्योंकि उन्होंने एक दम सटीक बात कही। बिसला खुद भी गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए 2011 से 2014 तक खेले थे। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2012 के आईपीएल फाइनल में रहा, जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 48 गेंदों में 89 रन बनाकर केकेआर को पहली बार खिताब दिलवाया था।

जहां तक दूसरे टेस्ट की बात है, भारतीय टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, “पहले टेस्ट के बाद जो बातें हमने टीम में की थीं, हम उन पर इस बार पूरी तरह खरे उतरे। गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों जबरदस्त रही। इस तरह की पिच पर अगर हम 400-500 रन बना लें तो गेम हमारे हाथ में होता है। हेडिंग्ले में हमने जितने कैच छोड़े, वो हर बार नहीं होगा।”

गिल की कप्तानी और टीम के सामूहिक प्रयास से भारत ने ना सिर्फ इंग्लैंड को हराया, बल्कि चर्चित ‘बज़बॉल’ रणनीति को भी फेल कर दिया। इस जीत ने टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाया और ये दिखाया कि अगर टीम एकजुट हो, तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com