केएल राहुल का बर्थडे सेलिब्रेशन,गेल ख़ुद बन गये केक

By Desk Team

Published on:

पंजाब के फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बुधवार को जन्मदिन था। वैसे तो उन्हें सभी तरफ से बधाइयां मिली लेकिन पंजाब की टीम ने उनका यह जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब की टीम बेहतरीन फॉर्म में है खासतौर पर जब उन्होंने टूर्नामेंट के ताकतवर टीमों में से एक चेन्नई को अपने घर में हुए रोमांचक मैच में चार रनों से हरा दिया। टीम ने राहुल के जन्मदिन के साथ इस जीत का भी जश्न मनाया।

के एल राहुल के 26वे जन्म दिवस पर सभी ने इनको खूब बधाइयां दी है।इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया है।आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि किंग्स इलेवन पंजाब ने के एल राहुल को 11 करोड़ की मोटी रकम मे खरीदा था।

सोशल मीडिया पर के एल राहुल के 26वे जन्म दिवस की एक वीडियो जोर शोर से वायरल हो रही है।इस वीडियो मे हम सबको क्रिस गेल का एक फनी अंदाज देखने को मिला है।इसे देख शायद आप भी अपनी हंसी रोक ना पाए।

इसके बाद बुधवार को केएल राहुल के बर्थडे पर टीम को सेलिब्रेट करने का मौका मिला तो टीम के खिलाड़ियों ने अपने ही अंदाज में मस्ती की। इसमें सबसे खास अंदाज क्रिस गेल का रहा। दरअसल राहुल के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ है जिसमें कहा गया है केक फॉर बर्थ़डे बॉय।

इस वीडियो में गेल एक टेबल पर अपना सिर निकाले हुए हैं और उनके आसपास फलों के टुकड़े सजे हुए हैं। टीम के बाकी खिलाड़ी भी इस नजारे पर खूब हंसते हुए इस वाक्ये का वीडियो ले रहे हैं जिसमें बीच में युवराज सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

केएल राहुल बुधवार को 26 साल के हो गए हैं। उनका करियर काफी शानदार रहा है। वे टीम इंडिया के खास खिलाड़ी हैं। साल 207 में उन्होंने श्रीलंका के भारत दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था।

उनके नाम चार टेस्ट शतक और10 टेस्ट अर्धशतक के साथ वनडे और इंटरनेशनल टी20 में भी एक एक शतक दर्ज है। उनकी तकनीक के बड़े बड़े दिग्गज तारीफ करते हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट