Yuvraj singh के पिता Yograj का बड़ा बयान, Dhoni से लेकर Kohli तक सबको बनाया निशाना

युवराज और कोहली के बीच नहीं थी दोस्ती?
virat, yuvraj
युवराज और कोहली के बीच नहीं थी दोस्ती?Source: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह हमेशा से अपने खेल और बड़े मौकों पर दमदार प्रदर्शन के लिए याद किए जाते हैं। लेकिन अक्सर सुर्खियों में उनके पिता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योगराज सिंह भी अपने बयानों की वजह से रहते हैं। एक बार फिर योगराज सिंह ने अपने विवादित बयान से हलचल मचा दी है। इस बार उनका निशाना बने हैं एमएस धोनी और विराट कोहली।

एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में योगराज से पूछा गया कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान युवराज के करियर को आगे बढ़ाने में कुछ मदद कर सकते थे? इस पर उन्होंने साफ कहा कि "सफलता की सीढ़ियों पर कोई दोस्त नहीं होता। जहां पैसा और शोहरत होती है, वहां दोस्ती नहीं होती। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोहली युवराज के दोस्त कभी नहीं थे। योगराज के अनुसार, पूरी टीम में युवराज का सिर्फ एक सच्चा दोस्त था और वह थे सचिन तेंदुलकर। योगराज ने कहा “इकलौता इंसान जो युवराज को अपने भाई की तरह मानता था, वह सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन सबको सफल देखना चाहते थे और वही युवराज का असली दोस्त थे।

योगराज ने यहां तक कह दिया कि भारतीय टीम में हर कोई युवराज की प्रतिभा से डरता था। उन्होंने कहा युवराज से सब डरते थे कि कहीं यह मेरी कुर्सी न छीन ले। धोनी समेत बाकी सभी खिलाड़ी डरते थे। क्रिकेट में हमेशा पीठ पीछे छुरा घोंपने वाले लोग होते हैं, जो आपको नीचे दिखाना चाहते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com