क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, आईपीएल 12 होगा भारत से बाहर

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को खबर आई कि अगले साल आईपीएल अप्रैल के पहले सप्ताह की जगह 29 मार्च से शुरू होगा और 19 मई को खत्म होगा।

ऐसा लोढ़ा समिति के सिफारिशों के कारण हुआ जिसके तहत किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के शुरू होने से पहले 15 दिनों का गैप जरूरी है।

इंडियन प्रीमियर लीग की तिथियां अगर आम चुनावों से टकराती है तो बीसीसीआई इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) में करवा सकता है। आईपीएल का 12 वां सत्र अगले साल 29 मार्च से 19 मई के बीच होगा लेकिन बीसीसीआई इससे वाकिफ है कि इस दौरान चुनाव भी हो सकते हैं।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा , ” जब ऐसी स्थिति बनेगी हम तभी फैसला करेंगे लेकिन हम ऐसी किसी भी स्थिति के लिये तैयार है। जरूरत पड़ने पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है। ”

उन्होंने कहा , ” यूएई का समय क्षेत्र भारतीय दर्शकों के अनुकूल है। ” यूएई में मैच तीन स्थानों शारजाह , दुबई और अबुधाबी में खेले जाते हैं।  इससे पहले भी आम चुनावों के कारण दो बार आईपीएल के मैच विदेशों में करवाने पड़े थे।

चुनावों की वजह से 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल की मेजबानी की थी जबकि 2014 में इसके पहले चरण के मैच यूएई में खेले गये थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Exit mobile version