Anushka Sharma-विराट के ‘फ्लाइंग किस’ पर अमिताभ बच्चन ने ली कुछ इस अंदाज़ में चुटकी, वीडियो वायरल
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी Anushka Sharma के दीवाने तो पूरी दुनिया ही है। अक्सर मैच के दौरान विराट का अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए फील्ड पर रोमांस तो देखा ही होगा।
कई बार देखा गया है कि जब भी विराट कोहली शानदार पारी खेलते हैं तो स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का को वह हमेशा फ्लाइंग किस देकर अपनी पारी का श्रेय भी देते हैं।
विराट और Anushka Sharma के इसी रोमांस के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी चुटकी ली है। हाल ही में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा के प्रमोशन के लिए केबीसी के सेट पर गए थे। वहां पर अमिताभ बच्चन ने फ्लाइंग किस वाली बात पर अनुष्का को छेड़ दिया।
Anushka Sharma को बिग बी ने ऐसे छेड़ा
Anushka Sharma और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा 28 सितबंर को रिलीज होने वाली है। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर आई थीं। तो फिर अमिताभ बच्चन ने अनुष्का को विराट की फ्लाइंग किस वाली बात पर बहुत छेड़ा। अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट से पूछा कि वह क्या क्रिकेट देखती हैं?
इस पर कंटेस्टेंट ने जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन को मना कर दिया तो फिर अमिताभ ने कहा कि अनुष्का बहुत क्रिकेट देखती हैं। उसके बाद अनुष्का ने कंटेस्टेंट को बताया कि उनकेपति क्रिकेट खेलते हैं इसी वजह से वह क्रिकेट देखती हैं।
विराट और Anushka Sharma की फ्लाइंग किस पर था इशारा
उसके बाद तो अमिताभ बच्चन ने Anushka Sharma को छेड़ते हुए कहा कि 'केवल उनको देखने के लिए? हम सब देखते हैं जो भी टीवी पर होता है। बैट से चूम कर के जाता है…।'
अमिताभ बच्चन का यहां पर इशारा विराट कोहली की फ्लाइंग किस पर था। अक्सर हमें देखा है कि जब अनुष्का मैदान में होती हैं और विराट शानदार पारी खेलते हैं तो वो अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस जरूर देते हैं। विराट कोहली फ्लाइंग किस से पूरी दुनिया के सामने कई बार अपने प्यार का इजहारर कर चुके हैं।
दोनों ही अपने कैरियर में बिजी हैं
विराट और Anushka Sharma की बात करें तो दोनों ही अपने कैरियर में बहुत बिजी हैं। आज कल अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में बिजी हैं। अनुष्का को हाल ही में फिल्मों में उनके योगदान के लिए स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।
विराट कोहली की बात करें तो उन्हें एशिया कप में आराम दिया गया है। इसके अलावा कोहली ने अपने एक्टिंग डेब्यू से सबको चौंका दिया है। कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया है।