इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारत इस समय 1-2 से पीछे है और अब आखिरी टेस्ट मैच काफी अहम हो गया है। ऐसे में टीम इंडिया कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी में है ताकि सीरीज़ को बराबरी पर खत्म किया जा सके। माना जा रहा है कि इस मैच के लिए टीम में चार नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सबसे पहली बात ये है कि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को शायद इस मैच में आराम दिया जाए। उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बाहर बैठाया जा सकता है ताकि वो पूरी तरह फिट रहें। अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में किसी नए खिलाड़ी को मौका मिलेगा। अर्शदीप सिंह और प्रशिद्ध कृष्णा के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन टीम किसे चुनती है, ये तो मैच के दिन ही पता चलेगा।
दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर की टीम में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले मैच में उन्हें बाहर किया गया था और बी साई सुधर्शन को मौका मिला था। अब जब कि आखिरी टेस्ट की बात हो रही है, तो करुण को दोबारा मौका दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट शायद अनुभव को अहमियत देना चाहेगा और करुण नायर को वापसी का मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि संतुलन बनाने के लिए एक ऑलराउंडर की जगह खाली करनी होगी।
इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कम्बोज की जगह अकाश दीप को खिलाया जा सकता है। अकाश पहले भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। इसलिए मैनेजमेंट उन्हें एक बार फिर से मौका दे सकता है।
स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो कुलदीप यादव को शायद फिर से नज़रअंदाज़ किया जाएगा। टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल अभी भी रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के स्पिन कॉम्बिनेशन पर भरोसा दिखा रहे हैं। दोनों खिलाड़ी बल्लेबाज़ी में भी योगदान दे सकते हैं, इसीलिए टीम शायद किसी ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं करना चाहती जो सिर्फ गेंदबाज़ी कर सके।
अगर ये बदलाव किए जाते हैं तो भारत की टीम पहले से काफी अलग दिखेगी। टीम मैनेजमेंट की कोशिश यही होगी कि नई प्लेइंग इलेवन ज़्यादा संतुलित हो और जीत दिलाने में मदद करे। अब देखना ये है कि ये बदलाव मैदान पर कितना असर डालते हैं और क्या भारत आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज़ बराबरी पर खत्म कर पाता है या नहीं।