Bhuvneshwar Kumar ने इस बल्लेबाज़ को बताया दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज़

By Desk Team

Published on:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जनवरी में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। भारत और अफ्रीका के बीच में पहला टेस्ट मैच हुआ था जिसमें भारत थोड़ा सा पिछड़ रहा था लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी सबको चौंका दिया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटकीं थीं और मात्र 25 रन ही दिए थे। हाल के एक इंटरव्यू में भुवनेश्वर कुमार ने बताया के उनके हिसाब से विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ कौन है।

इस बल्लेबाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया Bhuvneshwar Kumar ने

Bhuvneshwar Kumar ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके हिसाब से दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है। भुवनेश्वर ने कोहली या फिर स्मिथ का नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी का नाम लिया है। भुवी ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को दुनिया का महान बल्लेबाज बताया है।

एबी डिविलियर्स को दुनिया का महान बल्लेबाज बताया है Bhuvneshwar Kumar ने

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने दुनिया के महान बल्लेबाज के रूप में एबी डिविलियर्स का नाम लिया है। भुवी ने हिसाब से एबी दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने कहा था कि एबी डिविलियर्र्स दबाव में भी अटैकिंग और समझदारी वारी पारी खेलते हैं और इसी वजह से वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

Bhuvneshwar Kumar ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में झटके थे 3 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने साउथ अफ्रीका की टीम के बहुत जल्द ही 3 विकेट गिरा दिए थे। लेकिन उसके बाद एबी डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ 64 रन की आतिशी पारी खेल कर मैच को बचा दिया था। एबी का उस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने भरपूर साथ दिया था।