राईट टू मैच कार्ड से फिर SRH में शामिल हो सकते हैं भुवी, हेनरिक क्लासेन रिटेन

By Ravi Kumar

Published on:

सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को रिलीज़ कर सबको चौंकाया। राईट टू मैच कार्ड के जरिए फिर SRH से जुड़ सकते हैं भुवी

23.0 करोड़ – हेनरिक क्लासेन

रिटेंसन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हेनरिक क्लासेन

18.0 करोड़ – पैट कमिंस

14.0 करोड़ – अभिषेक शर्मा

14.0 करोड़ – ट्रैविस हेड

06.0 करोड़ – नितीश कुमार रेड्डी

𝟒𝟓.𝟎 करोड़ – पर्स शेष

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल रिटेंशन कके दौरान भुवनेश्वर कुमार को रिलीज़ कर चौंकाया। हेनरिक क्लासेन को किया 23.0 करोड़ में रिटेन। इस आर्टिकल में जानिये सनराईजर्स हैदराबाद के सभी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट।