वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्तान के हसन अली ने इंग्लैंड में की ये बेईमानी, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट खेल के दीवाने पूरी दुनिया में आपको मिल जाएंगे। लोग अपनी जान से भी ज्यादा क्रिकेट खेल से प्रेम करते हैं। अगर लड़कों को उनकी प्रेमिका और क्रिकेट में से चुनने के लिए कहा जाए तो वह क्रिकेट को ही चुनेंगे। वहीं क्रिकेट खेल अनिश्चतताओं से भरा हुआ एक खेल है। क्रिकेट में किस पल क्या हो जाए इसका किसी को नहीं पता होता है। क्रिकेट फैन्स के लिए कई ऐसी घटनाएं मैच के दौरान मैदान पर घटी हैं जिसे उनको भूलाना आसान नहीं है।

विश्व कप 2019 के लिए हर टीम कड़ी मेहनत कर रही है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी विश्व कप के लिए अपनी कमर कस ली है। बीते रविवार को पाकिस्तान और कैंट के बीच अभ्यास मैच हुआ था। इस मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया हो लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी बेईमानी करने में भी किसी से कम नहीं हैं।

अब हम आपको पूरा मामला बताते हैं दरअसल तेज गेंदबाज हसन अली एक ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे उस दौरान कैंट के बल्लेबाज एलेक्स ब्लेक ने उस गेंद पर शॉट लगाना चाहा तो वह बैट के किनारे से लग कर ऊपर हवा में चली गई। उसके बाद हसन अली ने उस कैच को पकड़ लिया लेकिन उन्हें जश्न मनाने की इतनी जल्दी हो रही थी कि गेंद बड़ी ही जल्दी हाथों में से फेंक दी।

ब्लेक ने देखा कि हसन अली ने उनका कैच पकड़ लिया है और वह वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लग गए थे लेकिन उनके साथ बल्लेबाज ओली रोबिनसन ने मैदान पर दावा किया की हसन अली ने यह कैच छोड़ दिया है और वह ब्लेक को रोकने लगे।

इस तरह से की अली ने चालाकी

जब हसन अली ने कैच पकड़ लिया था तो ब्लेक पवेलियन की तरफ जा रहे थे जिसे अली ने देख लिया था तभी उन्होंने जल्दी से आउट करने का जश्न मनाना शुरू कर दिया था। इस मैच में ब्लेक ने 48 गेंदों में 89 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जड़े। जिस तरह से इंटरनेशनल मैचों में रीप्ले नहीं होतो है उसी तरह से अभ्यास मैचों में भी नहीं होता है। इसी वजह से ब्लेक को अंपायर ने आउट दे दिया था।

आईसीसी विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मर्ई से शुरू होना है। इस अभ्यास मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए तो वहीं कैंट को यह मैच जीतने के लिए पाकिस्तान ने 359 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए कैंट 45वें ओवर में ही 258 रनों नर ऑलआउट हो गई।

IPL के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के समय में BCCI ने किया बदलाव, अब इस समय पर होंगे मैच