Oval Test से पहले कोच gautam gambhir की पिच क्यूरेटर से बहस, Video आया सामने
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार को ओवल मैदान में कोच गौतम गंभीर और क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच कुछ तीखी बातें हुईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर गुस्से में क्यूरेटर को कुछ समझा रहे हैं और उन्हें हाथ से जाने का इशारा भी करते हैं। इस दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक बीच-बचाव करते नजर आए। इस विवाद की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि पिच की स्थिति को लेकर मतभेद हुआ है। इस मामले के बाद भारतीय टीम के सुरक्षा प्रमुख को भी मौके पर बुलाया गया।
रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक और वीडियो में सितांशु कोटक को सरे काउंटी के मीडिया मैनेजर एडम को इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए देखा गया। इससे साफ है कि मामला थोड़ा गंभीर था और टीम मैनेजमेंट ने इसे आधिकारिक रूप से भी नोट किया। फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारत की कोशिश होगी कि ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करे। ऐसे में यह मैच काफी अहम हो गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर भी चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है ताकि टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में गहराई मिले। वहीं, डेब्यू टेस्ट में असर छोड़ने में नाकाम रहे अंशुल कंबोज की जगह फिट आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है