IPL मैच से पहले धोनी-विराट से पठान-रैना तक यूं मस्ती भरे अंदाज में दिखे क्रिकेटर्स

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 11 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगरुलु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। बेंगलुरू को इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए थे।

बेंगलुरु की तरफ से एबी ने सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली थी तो वहीं डिकॉक ने 53 रन की इनिंग खेली थी। चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मैच शुरू होने से पहले मैदान पर विराट कोहली औै एमएस धोनी को आपस में बात करते हुए देखा गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी एक-साथ मस्ती करते हुए कैमरे में कैद हुए। इस दौरान आशीष नेहरा, प्रज्ञान ओक्षा, सुरेश रैना, इरफान पठान और ड्वेन ब्रावो जैसे क्रिकेटर्स आपस में मिलते नजर आए। पठान और रैना की मुलाकात को काफी मस्ती भरी रही।

सुरेश रैना से मुलाकात के दौरान इरफान पठान।

आशीष नेहरा से बात करते हुए एमएस धोनी

प्रज्ञान ओझा से मुलाकात के दौरान आशीष नेहरा।

मैच से पहले धोनी और विराट इस तरह मिले।

फैन्स के साथ सेल्फी लेते हुए इरफान पठान

RCB के कोच डेनियल वेट्टोरी के साथ ड्वेन ब्रावो।

एमएस धोनी के साथ विराट कोहली।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट