आईपीएल शुरू होने से पहले धोनी ने दिखाए अपने जबरदस्त तेवर ,कहा ये तो सिर्फ शुरुआत है पिक्चर अभी बाकी है

By Desk Team

Published on:

इस साल आईपीएल 11 की शुरूआत 7 अप्रैल से हो रही है। ऐसे में जहां इस बार आईपीएल में सभी फैन्स का ध्यान आईपीएल का लेके बढ़ गया है। वहीं धोनी के फैंस उन्हें एक बार दोबारा से कप्तानी के रूप में देखना चाहते हैं। चेन्नई के फैन्स के लिए इसी कारण यह आईपीएल कई ज्यादा खास बन गया है।

 चेन्नई के फैन्स के लिए धोनी के भगवान है और जब भी धोनी चेन्नई के किसी भी मैदान में आते है तो लोग उन्हें देख कर पागल हो जाते है।  ऐसे में कुछ नज़र इस बार आईपीएल से देखने को मिला। जब धोनी चेपक के मैदान में आए।

धोनी के मैदान में आते ही जिस तरह से चेन्नई के फैन्स ने उनका स्वागत किया वो वाकई हैरान करने वाला था।  धोनी ने अभी फैन्स को निराश नही किया और उन सबका अभिनन्दन किया। 

वहीं यदि इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की बात की जाए तो चेन्नई टीम दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही हैं। मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद चेन्नई की टीम पर दो साल का बैन लगा दिया था। ऐसे में इस बार चेन्नई की टीम आईपीएल में वापसी कर रही है।

बता दें कि इस बार वापसी को लेकर टीम ने कई अलग तरह की योजाना बनाई है। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी की दूसरी पारी और टीम की दूसरी की सफल रहती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अम्बाती रायुडु, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, लुंगी एनगीडी, केएम आसिफ, एन जगदीशन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरी, क्षितिज शर्मा और चैतन्य बिश्नोई।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version