आईपीएल के हर मैच में बीसीसीआई को 54 करोड़ रुपए की कमाई होगी

By Desk Team

Published on:

स्टार इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 2018 से 2022 तक पांच साल के प्रसारण अधिकार 16347.5 करोड़ रूपये में खरीदे जो क्रिकेट इतिहास में प्रसारण अधिकारों की सबसे बड़ी डील है जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को अगले पांच साल तक हर आईपीएल मैच से लगभग 54 करोड़ रूपये की कमाई होगी।

स्टार की 2.55 अरब डॉलर की यह डील आईपीएल के पिछले साल के प्रसारण अधिकारों के मुकाबले 258 फीसदी अधिक है। इस आंकड़े ने इसे अब तक इतिहास में सबसे बड़ी टीवी और डिजीटल प्रसारण अधिकारों की डील बना दिया है। दुनिया में क्रिकेट के बड़े करारों के आंकड़ों को देखा जाए तो स्टार ने सबको पीछे छोड़ दिया है।

इंग्लिश क्रिकेट के लिये 28.7 करोड़ डॉलर, आस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिये 10 करोड़ डॉलर, भारतीय क्रिकेट के लिये 12.5 करोड़ डॉलर और बिग बैश लीग के लिये दो करोड़ डॉलर के करार हुये थे जबकि आईपीएल के लिये 50.8 करोड़ डॉलर का करार हुआ है। आईपीएल प्रसारण अधिकारों के लिये जो बोली लगी उसमें सोनी ने हालांकि भारतीय बात्रार के लिये 11050 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी जो स्टार की बोली से 78 करोड़ डॉलर अधिक थी। लेकिन स्टार ने सभी वर्गों और बात्रार को लेकर अपनी ओवरऑल बोली की वजह से यह करार जीत लिया।

आईपीएल के डिजीटल राइट के लिये फेसबुक ने 3900 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी जो सबसे अधिक थी। दूसरे नंबर पर एयरटेल था जिसने 3280 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी। स्टार की टीवी और डिजीटल अधिकारों की संयुक्त बोली तथा व्यक्तिगत वर्गों में सर्वाधिक बोलियों में कुल राशि में ही 537 करोड़ रूपये का फर्क था। बीसीसीआई को आईपीएल के प्रसारण अधिकार बेचने से अगले पांच वर्षों में हर आईपीएल मैच से 84 लाख 70 हजार डॉलर (लगभग 54 करोड़ 25 लाख रूपये)की कमाई होगी।

Exit mobile version