भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते ये फेसला लिया गया। और इस बिच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है
एक रिपोर्ट में अनुसार शुक्ल ने कहा ,
“बीसीसीआई ने तुरंत प्रभाव से आईपीएल को एक हफ्ते के लिए निलंबित करने का फैसला किया है। एक हफ्ते के बाद स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा और सरकार और हितधारकों की राय पूछी जाएगी, जिसके बाद नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।”
VIDEO | “The BCCI has decided to suspend the IPL for a week with immediate effect. After a week, the situation will be analysed and the government and stakeholders’ views will be asked, following which the new schedule will be announced,” says BCCI vice president Rajeev Shukla… pic.twitter.com/Aex42k7K4f
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
पहले BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा था, ” यह अच्छा नहीं लगता की जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट चल रहा हो।
आज लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना था और बढ़ते तनाव के बीच IPL के चैयरमैन अरुण धूमल ने पहले ही कहा था की मैच और टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला “परिस्तिथि के अनुसार” लिया जाएगा।