BCCI ने काटी Virat Kohli और Rohit Sharma की सैलरी, दोनों दिग्गजों को हुआ करोड़ों का नुकसान

By Anjali Maikhuri

Published on:

BCCI Central Contract Changes

BCCI Central Contract Changes: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा बदलाव सामने आ सकता है। मुख्य चयनकर्ता Ajit Agarkar की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी ने बोर्ड को सुझाव दिया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सबसे ऊंची A+ कैटेगरी को हटाया जाए। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो इसका सीधा असर टीम इंडिया के दिग्गज Virat Kohli और Rohit Sharma पर पड़ सकता है।

BCCI Central Contract Changes: A+ कैटेगरी हटने से विराट और रोहित की सैलरी पर बड़ा असर

BCCI Central Contract Changes
BCCI Central Contract Changes

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर A+ कैटेगरी को खत्म किया जाता है तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ A, B और C ये तीन कैटेगरी ही रहेंगी। मौजूदा व्यवस्था में A+ कैटेगरी की सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपये है, जबकि A में 5 करोड़, B में 3 करोड़ और C में 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा 2024-25 के कॉन्ट्रैक्ट में A+ कैटेगरी का हिस्सा हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli

हालांकि, यह अभी केवल एक सुझाव है और BCCI ने इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। इस प्रस्ताव पर अगली एपेक्स काउंसिल मीटिंग में चर्चा होनी है। अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो विराट और रोहित को डिमोशन झेलना पड़ सकता है और उन्हें B कैटेगरी में रखा जा सकता है, जिससे उनकी सालाना कमाई में करोड़ों का नुकसान होगा।

BCCI Central Contract Changes: BCCI की अगली मीटिंग में तय होगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भविष्य

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, टॉप कैटेगरी में आमतौर पर उन्हीं खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट—टेस्ट, वनडे और टी20—नियमित रूप से खेलते हों। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में नजर आते हैं। इसी वजह से उनके कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी बदलने की संभावना जताई जा रही है। मौजूदा A+ कैटेगरी में उनके अलावा Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja भी शामिल हैं, जबकि जडेजा के भी टी20 से संन्यास की अटकलें चल रही हैं।

2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A कैटेगरी में Shubman Gill, Hardik Pandya, Rishabh Pant समेत कुल छह खिलाड़ियों को जगह मिली थी। वहीं B कैटेगरी में Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer सहित पांच खिलाड़ी शामिल थे, जबकि C कैटेगरी में 19 खिलाड़ियों को रखा गया था।

अब सबकी नजरें BCCI की अगली मीटिंग पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ये बड़े बदलाव लागू होते हैं या नहीं। अगर ऐसा हुआ, तो भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों की सैलरी पर सीधा असर पड़ना तय है।

Also Read: ODI सीरीज़ गंवाने के बाद कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, टीम में होंगे कई बदलाव