India-West Indies सीरीज के मुकाबलों की तारीख और वेन्यू का हो गया है एलान

By Desk Team

Published on:

India-West Indies के बीच अक्टूबर और नवंबर में सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि इस सीरीज की तारीख और जगह दोनों का एलान कर दिया गया है। वेस्टइंडीज टीम इस सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी और यहां आकर वह दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की तारीख और वेन्यू का एलान करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे की शुरूआत टेस्ट सीरीज के साथ करेगी।

इस तारीख पर India-West Indies की टेस्ट सीरीज शुरू होगी

India-West Indies के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 4 से 8 अक्टूबर को राजकोट में खेला जाना है। वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

इस तारीख पर India-West Indies का वनडे सीरीज शुरू होगी

India-West Indies के बीच पहला वनडे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा वनडे दोनों के बीच 24 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाना है।

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे 27 अक्टूबर को पूणे में खेला जाना है। चौथा वनडे 29 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा। पांचवां वनडे 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

इस तारीख को India-West Indies के बीच शुरू होगी टी20 सीरीज

India-West Indies के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 6 नवंबर को लखनऊ में खेला जाएगा। तीसरा टी20 मैच 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

Exit mobile version