बाटा कंपनी की ब्रांड एंबेसेडर बनीं मंधाना

By Desk Team

Published on:

फुटवियर कंपनी बाटा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है। 21 साल की मंधाना दक्षिण अफ्रीका के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को 135 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 129 गेंदों पर 135 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ 14 चौकों और एक छक्के लगाए। उनकी इस शतक की बदौलत भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 अपराजेय बढ़त बना ली है।

बाटा का ब्रांड एंबेसेडर बनाए जाने पर मंधाना ने कहा, ‘ जब मैंने पावर के लिए संपर्क किया था, तो सबसे पहले यह पता चला कि इस ब्रांड का विजन अधिक से अधिक युवा भारतीयों को फिटनेस के रास्ते पर लाने में सक्षम बनाना है, इसलिए यह एक ऐसा ब्रांड है जिसके साथ जुड़ना मुझे पसंद है।’ बा बाटा इंडिया के कंट्री मैनेजर संदीप कटारिया ने कहा, ‘ मंधाना सभी युवाओं के लिए निश्चित रूप से बेहद प्रतिभाशाली खेल हस्तियों में से एक हैं और उनके लिए एक आदर्श हैं। हम देश का मान बढ़ने वाली मंधाना को ब्रांड पावर का एम्बेसडर बनाकर बेहद उत्साहित हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Exit mobile version