बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्‍यास

बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने वनडे से लिया संन्यास
Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim Image Source: Social Media
Published on
Summary

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी। मुशफिकुर ने 274 मैचों में 7795 रन बनाए और 9 शतक और 49 अर्धशतक लगाए। उनकी फॉर्म हाल के समय में चिंता का विषय रही है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपने देश के लिए पूरी लगन और सच्चाई से खेला और अब संन्यास लेने का समय आ गया है।

वनडे में बांग्‍लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने इस प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। मुशफिकुर ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी। कुछ ही सप्‍ताह पहले चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीतने के साथ बांग्‍लादेश की टीम स्‍वदेश वापस लौटी थी। मुशफिकुर बांग्‍लादेश के लिए वनडे में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे, जहां उन्‍होंने 274 मैचों में 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 49 अर्धशतक शामिल थे। वह उन पांच विकेटकीपरों में से हैं जिन्‍होंने 250 से अधिक वनडे खेले हैं। उन्‍होंने बतौर विकेटकीपर सात शतक लगाए और वह इस मामले में केवल कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्‍ट और एमएस धोनी से पीछे हैं।

मुशफिकुर की फॉर्म हाल के समय में चिंता का विषय रही है, जहां उनको चैंपियंस ट्रॉफी में भी संघर्ष करते हुए देखा गया। मुशफिकुर भारत के खिलाफ गोल्‍डन डक पर आउट हुए और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ केवल दो रन बनाए। उनका आखिरी वनडे अर्धशतक पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ आया था। इसके बाद वह चोटिल होने की वजह से नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ दो वनडे और नवंबर, दिसंबर में वेस्‍टइंडीज के दौरे का हिस्‍सा नहीं थे।मुशफिकुर ने अपने आधिकार‍िक फेसबुक पेज पर लिखा, "मैं आज वनडे प्रारूप से अपने संन्‍यास की घोषणा कर रहा हूं। सभी चीजों के लिए अलहमदुलिल्‍लाह। हो सकता है विश्‍व स्‍तर पर हमारी सफलता सीमित हो। जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा तो मैंने पूरी लगन और सच्‍चाई से अपना 100 प्रतिशत से अधिक दिया। पिछले कुछ सप्‍ताह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहे और मैंने महसूस किया कि यही मेरी तकदीर है।"

"आखिर में मैं अपने परिवार, दोस्‍तों और प्रशंसकों को धन्‍यवाद करता हूं जिनके लिए मैं पिछले 19 साल तक क्रिकेट खेला।"

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket TeamImage Source: Social Media

बांग्‍लादेश के वनडे इतिहास के दिग्‍गजों में से एक मुशफ़‍िक़ुर ने सबसे पहले 2007 विश्‍व कप में अपना पहला मैच खेला, जहां उनको अनुभवी खालिद मसूद की जगह चुना गया था। इसके बाद उन्‍होंने त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ प्रसिद्ध जीत में अर्धशतक लगाया। जल्‍द ही मुशफिकुर रहीम मध्‍य क्रम की जान बन गए और 2008 में थोड़े समय के लिए अपनी जगह गंवाने के बाद से वह दो दशक से बांग्‍लादेश टीम का अहम हिस्‍सा रहे।मुशफिकुर के नाम बांग्‍लादेश के लिए लगातार सबसे अधिक वनडे खेलने का भी रिकॉर्ड है, जहां उन्‍होंने 2010 से 2016 के बीच लगातार 92 मैच खेले।

वह 2022 टी20 विश्‍व कप के बाद टी20 से भी संन्‍यास ले चुके हैं। उनके नाम अभी 94 टेस्‍ट हैं और वह बांग्‍लादेश के लिए 100 टेस्‍ट खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने से कुछ ही कदम दूर हैं।

--आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com