
एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण की शुरुआत बांग्लादेश ने शानदार अंदाज़ में की है। पहले मुकाबले में उसने श्रीलंका को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। यह जीत बांग्लादेश के लिए खास रही क्योंकि लीग चरण में मिली हार का उसने बदला भी चुकता किया। दूसरी ओर, श्रीलंका को सुपर-4 में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए। उनकी ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।
जवाब में बांग्लादेश ने ठोस शुरुआत की और अंत तक रनगति बनाए रखी। हालांकि बीच में उसे झटके भी लगे, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-4 में अपने खाते में दो अंक जोड़ लिए और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया। श्रीलंका का खाता अभी तक नहीं खुला है और वह दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
आने वाले मुकाबले
सुपर-4 चरण में अब रोमांच और बढ़ने वाला है।
21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
23 सितंबर: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश
25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, इसके बाद, अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 28 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।
अब सुपर-4 का दूसरा मैच सबसे हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है। भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और लीग चरण के सभी तीन मुकाबले जीत चुकी है। खास बात यह है कि लीग में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। सुपर-4 में भारत अपनी उसी लय को कायम रखना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इस महामुकाबले पर टिकी हुई हैं।