ढाका : शाकिब अल हसन(85 रन पर पांच विकेट) के टेस्ट में दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश ने अपनी घरेलू जमीन पर बड़ा उलटफेर करते हुये पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। आस्ट्रेलियाई टीम ने रोमांचक मुकाबले में हालांकि तीसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मत्रबूत कर ली थी लेकिन चौथे दिन मेजबान टीम की गेंदबात्री ने सारे मुकाबले को ही उलट कर रख दिया और 265 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही कंगारू टीम को 70.5 ओवर में 244 रन पर ढेर कर चार दिनों के भीतर ही 20 रन से मैच जीत लिया। बंगलादेश की यह आस्ट्रेलियाई टीम पर पहली टेस्ट जीत भी है।
दुनिया के स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन करते हुये करियर में दूसरी बार पांच विकेट की उपलब्धि दर्ज की और 28 ओवर में 85 रन पर पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसान लक्ष्य तक भी नहीं पहुंचने दिया। शेर ए बंगला स्टेडियम में हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम के कल के नाबाद बल्लेबाजों डेविड वार्नर(112) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (37) ने 130 रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की लेकिन उनका प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सका और बंगलादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
