
ICC T20 World Cup 2024 में आज सुपर 8 (Super 8) में एक बार फिर भारतीय टीम मैदान पर उतरने वाली है। अफगानिस्तान को हारने के बाद आज भारतीय टीम के सामने एक और एशियाई टीम बांग्लादेश होगी। यह दोनों ही टीम का सुपर 8 में दूसरा मुकाबला होगा जहां भारतीय टीम अपना पहला सुपर 8 मैच जीतकर आया है वहीं बांग्लादेश को अपने पहले सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर दोनों टीमों की बात की जाए तो मौजूदा फॉर्म और रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम का पलड़ा काफी ज्यादा भारी है। लेकिन बांग्लादेश की टीम अपने दिन पर किसी भी बड़ी टीम को हारने का माद्दा रखती है।
HIGHLIGHTS
क्या रहेगा पिच और मौसम का हाल, यह मैच वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगुआ में खेला जाना है। वर्ल्ड कप में अभी तक इस ग्राउंड पर 6 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 4 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई है जबकि 2 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है। वर्ल्ड कप में हुए अभी तक सभी मुकाबलों में गेंदबाजों का बोलबाला देखा गया है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। अगर मौसम की बात की जाए तो मैदान पर हलके बादल हो सकते हैं। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज मैच के दौरान भी यहां बारिश हुई थी।
अब बात करते हैं दोनों टीम के हेड टू हेड मुकाबलों की जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा काफी ज्यादा भारी रहा है। भारत और बांग्लादेश टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 13 बार भिड़े हुए हैं जिनमें 12 बार भारतीय टीम को जीत मिली थी जबकि 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली थी।
चलिए सबसे पहले जानते हैं टीम इंडिया के सफ़र की अब बात करते हैं भारतीय टीम की, भारत को ग्रुप स्टेज में ग्रुप 1 में पाकिस्तान, USA, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया था। भारत ने अपने पहले ग्रुप मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। जबकि उसके बाद चिर प्रतिद्वंद्वी को 6 रन से हराया। भारत का तीसरे मैच में अमेरिका से सामना हुआ उस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीता। भारत का चौथा मुकाबला कनाडा से हुआ था जो कि बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं सुपर 8 के पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया था।
बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में ग्रुप D में रखा गया था जहां उनके साथ इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, श्रीलंका और नेपाल की टीम थी। बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में उनके कट्टर राइवल श्रीलंका को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका से एक क्लोज मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 25 रन से हराया जबकि अपने आखिरी ग्रुप मैच में नेपाल को 21 रन से हराकर टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। सुपर-8 में बांग्लादेश का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ जहां उन्हें 28 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अगर भारत की टीम की बात करें – कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, रिशाद हुसैन, तौहीद हृदय,शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, तंजीम सकीब, मुस्ताफिजुर रहमान
ऋषभ पंत, रोहित शर्मा,विराट कोहली, शाकिब अल हसन, हार्दिक पंड्या, रिशाद हुसैन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मुस्ताफिजुर रहमान ,अर्शदीप सिंह, तंजीम सकीब
इस टीम के कैप्टेन होंगे हार्दिक पंड्या जबकि वाईस कैप्टेन होंगे शाकिब अल हसन