कैमरे में कैद हुई ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी की गन्दी करतूत, कप्तान स्मिथ को सबके सामने मंगनी पड़ी माफ़ी !

By Desk Team

Published on:

अभी आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका एके तेज गेंदबाज रबाड़ा को लेकर विवाद खत्म हुआ ही नहीं था की अब एक नई मुसीबत उनके ऊपर आ खड़ी हुई है। जी हाँ आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कैमरन बैनक्राफ्ट और कप्तान स्टीव स्मिथ नए विवाद में फंस गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरन को गेंद से छेड़छाड़ करते पाया गया.

दोनों ने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने गेंद से छेड़खानी की. बैनक्राफ्ट को टेलीविजन कैमरों ने गेंद पर कुछ पीली चीज लगाते हुए पकड़ा.आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैनक्राफ्ट और कप्तान स्मिथ ने स्वीकारा- गेंद से की गई छेड़खानी

कैमरन बैनक्राफ्ट ने बाद में कहा, ”मैं गलत समय पर गलत जगह पर खड़ा था. मैं यहां (संवाददाता सम्मेलन में) आना चाहता था क्योंकि मैं अपने कृत्य के लिए जवाबदेह होना चाहता हूं.” स्मिथ ने कहा, ”नेतृत्व समूह इसके बारे में जानता था. हमें अपने कृत्य पर बहुत खेद है.” उन्होंने हालांकि कहा कि वह कप्तान पद से इस्तीफा नहीं देंगे.

अंपायर निजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान बैनक्राफ्ट से बात की. कवर पर क्षेत्ररक्षण करते समय उनके हाथ में कोई चीज देखी गई जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की. अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया.

जब अंपायर उनसे बात करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह भिन्न वस्तु थे. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माफी मांगते हुए कहा है कि वह भी इस योजना के बारे में पहले से जानते थे.

टेलीविज़न फुटेज में बैनक्रॉफ्ट को गेंद चमकाने से पहले अपनी जेब से कुछ निकालते हुए देखा जा सकता है. बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया है कि वह एक पीला टेप था.

साथ ही बैनक्रॉफ्ट ने ये भी कहा की  “इसके नतीजे के तौर पर मेरी प्रतिष्ठा को जो नुकसान होगा, उसे मैं ही भोगूंगा. मुझे नहीं लगता कि मुझ पर इसके लिए दबाव बनाया गया था. मैं इस बारे में नर्वस ज़रूर था क्योंकि वहां सैकड़ों कैमरा लगे हुए हैं.”

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन ने तंज कसते हुए ट्वीट किया क्या हमे इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए और इशारा किया की आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम किस हद तक जा सकती है आप देख सकते है .ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन, डेल स्टेन और केविन पीटरसन ने भी अपना रिएक्शन दिया…

देखिये पूरा विडियो :

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।