RCB फैंस के लिए बुरी खबर, सन्यास के बाद डिविलियर्स ने लिया एक और बड़ा फैसला

By Desk Team

Published on:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विश्व के तूफानी बल्लेबाज एबी डीवीलीयर्स ने क्रिकेट के सभी फोर्मेट से सन्यास लेकर सभी प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। दुनिया भर के प्रशंसक इनके इस फैसले से काफी हैरान है। हम सब इन्हे विश्व कप 2019 मे देख नही पाएँगे।

एबी डीवीलीयर्स के इस फैसले से यकीनन सभी हैरान थे।तो अब वही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एबी डीवीलीयर्स ने आईपीएल की आरसीबी टीम से भी दूर हटने का फैसला कर लिया है।आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि एबी डीवीलीयर्स पिछले कुछ वर्षों से आरसीबी की तरह से खेल रहे थे।

लेकिन अचानक ही एबी डीवीलीयर्स ने आरसीबी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल को अनफोलो कर दिया है। यह खबर आरसीबी के प्रशंसको के लिए चौकाने वाली है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के लिए इन्होने एक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमे इन्होने कहा था कि 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अलविदा कहने का समय आ गया है। अब मेरी बारी आ गई है और ईमानदारी से कहूं, तो मैं थक गया हूं।

आईपीएल की बात करे तो एबी डीवीलीयर्स आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो मे से एक है।एबी डीवीलीयर्स ने इस सीज़न भी अपने बल्ले से दमखम दिखाया है।इस सीज़न मे डीवीलीयर्स ने कुल मिलाकर 12 मैच खेले थे।जिसमे इन्होने 480 रन बनाए थे, लेकिन यह अपनी टीम को प्लेऑफ मे नही ले जा पाए।

सन्यास की वीडियो की बात करे तो उसमे एबी डीवीलीयर्स ने साफ साफ बता दिया था कि मेरे पास विदेशों में खेलने की कोई योजना नहीं है, वास्तव में मुझे उम्मीद है कि मैं घरेलु क्रिकेट में टाइटंस के लिए उपलब्ध रहना जारी रख सकता हूं।

डीवीलीयर्स ने आरसीबी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल को तो अनफोल्लो कर दिया है। परंतु सिद्धार्थ माल्या,आईपीएल,विजय माल्या और आरसीबी के कप्तान और इनके अच्छे मित्र विराट कोहली के साथ ट्वीटर पर जुड़े हुए है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version